१५ अगस्त हर भारतीय के लिए एक अनोखा दिन होता है . हर वर्ष इसी दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है . १५ अगस्त १९४७ को भारत ब्रिटिश सम्राज के बन्धनों से मुक्त हुआ था .स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पे झंडा फेह्राते है . झंडे को सम्मान दिया जाता है एवं राष्ट्रीय गीत गुण गुनाई जाती है . प्रधानमंत्री भारतीयों को अपना सन्देश देते है और वीर देशभक्तों को याद किया जाता है.
यही नही सिर्फ डेल्ही में ही नही पुरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है , नन्हे मुन्हे बच्चे जो की देश के भविष्य है अपनी देशभक्ति दर्शाते है . दफ्तर बंद होते है एवं विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता , नृत्य एवं कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. पूरा देश इस दिन गौरव महसूस करता है.
Tags - : Short essay Independence day , Independence day celebration 2013, Nibandh on Independence day, Anuched on 15th august , 15 august 1947 details, Speech on Independence day 2013, Debate on Independence day 2013, How we celebrate independence day , Red fort celebration 2013 Independence day. Poems on Independence day , Shayari on Independence day , Kavita on Independence day 2013
0 comments:
Post a Comment