Sunday

Republic Day Speech 2013 in Hindi


भारत के गणतंत्र की यात्रा 60 वर्ष पहले 21 तोपों की सलामी के बाद भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने फहरा कर 26 जनवरी 1950 को भारतीय गणतंत्र के ऐतिहासिक जन्‍म की घो‍षणा की। एक ब्रिटिश उप निवेश से एक सम्‍प्रभुतापूर्ण, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक राष्‍ट्र के रूप में भारत का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना रही। यह लगभग 2 दशक पुरानी यात्रा थी जो 1930 में एक सपने के रूप में संकल्पित की गई और 1950 में इसे साकार किया गया। भारतीय गणतंत्र की इस यात्रा पर एक नजर डालने से हमारे आयोजन और भी अधिक सार्थक हो जाते हैं। भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का लाहौर सत्र गणतंत्र राष्‍ट्र के बीज 31 दिसंबर 1929 की मध्‍य रात्रि में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के लाहौर सत्र में बोए गए थे।

 यह सत्र पंडित जवाहर लाल नेहरु की अध्‍यक्षता में आयोजि‍त किया गया था। उस बैठक में उपस्थित लोगों ने 26 जनवरी को "स्‍वतंत्रता दिवस" के रूप में अंकित करने की शपथ ली थी ताकि ब्रिटिश राज से पूर्ण स्‍वतंत्रता के सपने को साकार किया जा सके। लाहौर सत्र में नागरिक अवज्ञा आंदोलन का मार्ग प्रशस्‍त किया गया। यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्‍वराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 

पूरे भारत से अनेक भारतीय राजनैतिक दलों और भारतीय क्रांतिकारियों ने सम्‍मान और गर्व सहित इस दिन को मनाने के प्रति एकता दर्शाई। भारतीय संविधान सभा की बैठकें भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को की गई, जिसका गठन भारतीय नेताओं और ब्रिटिश कैबिनेट मिशन के बीच हुई बातचीत के परिणाम स्‍वरूप किया गया था। इस सभा का उद्देश्‍य भारत को एक संविधान प्रदान करना था जो दीर्घ अवधि प्रयोजन पूरे करेगा और इसलिए प्रस्‍तावित संविधान के विभिन्‍न पक्षों पर गहराई से अनुसंधान करने के लिए अनेक समितियों की नियुक्ति की गई। सिफारिशों पर चर्चा, वादविवाद किया गया और भारतीय संविधान पर अंतिम रूप देने से पहले कई बार संशोधित किया गया तथा 3 वर्ष बाद 26 नवंबर 1949 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया। 

संविधान प्रभावी हुआ जबकि भारत 15 अगस्‍त 1947 को एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र बना, इसने स्‍वतंत्रता की सच्‍ची भावना का आनन्‍द 26 जनवरी 1950 को उठाया जब भारतीय संविधान प्रभावी हुआ। इस संविधान से भारत के नागरिकों को अपनी सरकार चुनकर स्‍वयं अपना शासन चलाने का अधिकार मिला। डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हाल में भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली और इसके बाद राष्‍ट्रपति का काफिला 5 मील की दूरी पर स्थित इर्विन स्‍टेडियम पहुंचा जहां उन्‍होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। तब से ही इस ऐतिहासिक दिवस, 26 जनवरी को पूरे देश में एक त्‍यौहार की तरह और राष्‍ट्रीय भावना के साथ मनाया जाता है। इस दिन का अपना अलग महत्‍व है जब भारतीय संविधान को अपनाया गया था।


 इस गणतंत्र दिवस पर महान भारतीय संविधान को पढ़कर देखें जो उदार लोकतंत्र का परिचायक है, जो इसके भण्‍डार में निहित है। आइए अब गर्व पूर्वक इसे जानें कि हमारे संविधान का आमुख (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)क्‍या कहता है। क्‍या आप जानते हैं? 395 अनुच्‍छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उद्धृत डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद, स्‍वतंत्र भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति ने भारतीय गणतंत्र के जन्‍म के अवसर पर देश के नागरिकों का अपने विशेष संदेश में कहा: "हमें स्‍वयं को आज के दिन एक शांतिपूर्ण किंतु एक ऐसे सपने को साकार करने के प्रति पुन: समर्पित करना चाहिए, जिसने हमारे राष्‍ट्र पिता और स्‍वतंत्रता संग्राम के अनेक नेताओं और सैनिकों को अपने देश में एक वर्गहीन, सहकारी, मुक्‍त और प्रसन्‍नचित्त समाज की स्‍थापना के सपने को साकार करने की प्रेरणा दी

। हमें इसे दिन यह याद रखना चाहिए कि आज का दिन आनन्‍द मनाने की तुलना में समर्पण का दिन है – श्रमिकों और कामगारों परिश्रमियों और विचारकों को पूरी तरह से स्‍वतंत्र, प्रसन्‍न और सांस्‍कृतिक बनाने के भव्‍य कार्य के प्रति समर्पण करने का दिन है।" सी. राजगोपालाचारी, महामहिम, महाराज्‍यपाल ने 26 जनवरी 1950 को ऑल इंडिया रेडियो के दिल्‍ली स्‍टेशन से प्रसारित एक वार्ता में कहा: "अपने कार्यालय में जाने की संध्‍या पर गणतंत्र के उदघाटन के साथ मैं भारत के पुरुषों और महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं जो अब से एक गणतंत्र के नागरिक है। मैं समाज के सभी वर्गों से मुझ पर बरसाए गए इस स्‍नेह के लिए हार्दिक धन्‍यवाद देता हूं, जिससे मुझे कार्यालय में अपने कर्त्तव्‍यों और परम्‍पराओं का निर्वाह करने की क्षमता मिली है, अन्‍यथा मैं इससे सर्वथा अपरिचित था।"

Republic Day Speech 2013 in Hindi


भारत के गणतंत्र की यात्रा 60 वर्ष पहले 21 तोपों की सलामी के बाद भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने फहरा कर 26 जनवरी 1950 को भारतीय गणतंत्र के ऐतिहासिक जन्‍म की घो‍षणा की। एक ब्रिटिश उप निवेश से एक सम्‍प्रभुतापूर्ण, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक राष्‍ट्र के रूप में भारत का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना रही। यह लगभग 2 दशक पुरानी यात्रा थी जो 1930 में एक सपने के रूप में संकल्पित की गई और 1950 में इसे साकार किया गया। भारतीय गणतंत्र की इस यात्रा पर एक नजर डालने से हमारे आयोजन और भी अधिक सार्थक हो जाते हैं। भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का लाहौर सत्र गणतंत्र राष्‍ट्र के बीज 31 दिसंबर 1929 की मध्‍य रात्रि में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के लाहौर सत्र में बोए गए थे।

 यह सत्र पंडित जवाहर लाल नेहरु की अध्‍यक्षता में आयोजि‍त किया गया था। उस बैठक में उपस्थित लोगों ने 26 जनवरी को "स्‍वतंत्रता दिवस" के रूप में अंकित करने की शपथ ली थी ताकि ब्रिटिश राज से पूर्ण स्‍वतंत्रता के सपने को साकार किया जा सके। लाहौर सत्र में नागरिक अवज्ञा आंदोलन का मार्ग प्रशस्‍त किया गया। यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्‍वराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 

पूरे भारत से अनेक भारतीय राजनैतिक दलों और भारतीय क्रांतिकारियों ने सम्‍मान और गर्व सहित इस दिन को मनाने के प्रति एकता दर्शाई। भारतीय संविधान सभा की बैठकें भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को की गई, जिसका गठन भारतीय नेताओं और ब्रिटिश कैबिनेट मिशन के बीच हुई बातचीत के परिणाम स्‍वरूप किया गया था। इस सभा का उद्देश्‍य भारत को एक संविधान प्रदान करना था जो दीर्घ अवधि प्रयोजन पूरे करेगा और इसलिए प्रस्‍तावित संविधान के विभिन्‍न पक्षों पर गहराई से अनुसंधान करने के लिए अनेक समितियों की नियुक्ति की गई। सिफारिशों पर चर्चा, वादविवाद किया गया और भारतीय संविधान पर अंतिम रूप देने से पहले कई बार संशोधित किया गया तथा 3 वर्ष बाद 26 नवंबर 1949 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया। 

संविधान प्रभावी हुआ जबकि भारत 15 अगस्‍त 1947 को एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र बना, इसने स्‍वतंत्रता की सच्‍ची भावना का आनन्‍द 26 जनवरी 1950 को उठाया जब भारतीय संविधान प्रभावी हुआ। इस संविधान से भारत के नागरिकों को अपनी सरकार चुनकर स्‍वयं अपना शासन चलाने का अधिकार मिला। डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हाल में भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली और इसके बाद राष्‍ट्रपति का काफिला 5 मील की दूरी पर स्थित इर्विन स्‍टेडियम पहुंचा जहां उन्‍होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। तब से ही इस ऐतिहासिक दिवस, 26 जनवरी को पूरे देश में एक त्‍यौहार की तरह और राष्‍ट्रीय भावना के साथ मनाया जाता है। इस दिन का अपना अलग महत्‍व है जब भारतीय संविधान को अपनाया गया था।


 इस गणतंत्र दिवस पर महान भारतीय संविधान को पढ़कर देखें जो उदार लोकतंत्र का परिचायक है, जो इसके भण्‍डार में निहित है। आइए अब गर्व पूर्वक इसे जानें कि हमारे संविधान का आमुख (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)क्‍या कहता है। क्‍या आप जानते हैं? 395 अनुच्‍छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उद्धृत डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद, स्‍वतंत्र भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति ने भारतीय गणतंत्र के जन्‍म के अवसर पर देश के नागरिकों का अपने विशेष संदेश में कहा: "हमें स्‍वयं को आज के दिन एक शांतिपूर्ण किंतु एक ऐसे सपने को साकार करने के प्रति पुन: समर्पित करना चाहिए, जिसने हमारे राष्‍ट्र पिता और स्‍वतंत्रता संग्राम के अनेक नेताओं और सैनिकों को अपने देश में एक वर्गहीन, सहकारी, मुक्‍त और प्रसन्‍नचित्त समाज की स्‍थापना के सपने को साकार करने की प्रेरणा दी

। हमें इसे दिन यह याद रखना चाहिए कि आज का दिन आनन्‍द मनाने की तुलना में समर्पण का दिन है – श्रमिकों और कामगारों परिश्रमियों और विचारकों को पूरी तरह से स्‍वतंत्र, प्रसन्‍न और सांस्‍कृतिक बनाने के भव्‍य कार्य के प्रति समर्पण करने का दिन है।" सी. राजगोपालाचारी, महामहिम, महाराज्‍यपाल ने 26 जनवरी 1950 को ऑल इंडिया रेडियो के दिल्‍ली स्‍टेशन से प्रसारित एक वार्ता में कहा: "अपने कार्यालय में जाने की संध्‍या पर गणतंत्र के उदघाटन के साथ मैं भारत के पुरुषों और महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं जो अब से एक गणतंत्र के नागरिक है। मैं समाज के सभी वर्गों से मुझ पर बरसाए गए इस स्‍नेह के लिए हार्दिक धन्‍यवाद देता हूं, जिससे मुझे कार्यालय में अपने कर्त्तव्‍यों और परम्‍पराओं का निर्वाह करने की क्षमता मिली है, अन्‍यथा मैं इससे सर्वथा अपरिचित था।"

Republic Day Speech English 2016


26 January 2013 is about to come which will be celebrated as 64th Indian Republic Day and to show Pride and honor on this day, many Institute or other Places deliver Speech on 26 January 2013 i.e. 64th Republic Day just after National Flag gets unfurled there.

So, those people who are looking for the best Speech of 26 January or Indian Republic Day can check out the speech that has been provided below down of this Paragraph.

Speech for 64th Indian Republic Day 2013 or 26 January 2013

What is Republic Day?

Republic Day is the name of a Public Holiday in several countries to honor the day when they first became Republics. Some of these are former Commonwealth realms, in which the British monarch was head of state until the change of status.

64th Indian Republic Day 2013- January 26, 2013

26th January is the day which is celebrated as Indian Republic Day every year. All Indian show their Dignity and Respect to the National Flag of India that get unfurled on this very day on several Places in India that include Institutes, Banks and many more Places. This day is celebrated all over the country as Indian National Constitution came under force on the same day i.e. 26 January, 1950.
It is true that India obtained its independence on August 15, 1947 but the Constitution of India came into force only on January 26, 1950. During the transition period from 1947 to 1950, King George VI was the head of state. Lord Mountbatten and C. Rajagopalachari served as the Governors-General of India during this period.
The Constitution of India was formally adopted by the Parliament of India and India declared itself as a ‘Republic Country’ on January 26, 1950, thereafter this day is celebrated as Republic Day in India every year. After the adoption of our Constitution, Rajendra Prasad was elected as the first President of the Republic India in the Year 1950.
The Constitution had been prepared by the Constituent Assembly which was set up upon India gaining its independence from the British in 1947. This, in fact, was a deliberate act: the 26th of January was initially India’s “Independence Day”, one of Mahatma Gandhi’s many symbolic acts during India’s Freedom Struggle against the British colonial rule, and the adoption of the Constitution on this date was felt able to strengthen its initial meaning, one calling for Indians of all ages to declare their freedom from the British Raj. It is one of three annual national holidays in India, the other two being the nation’s Independence Day on August 15 (since 1947) and the birthday of Mohandas K Gandhi or Mahatma Gandhi on October 2. And so, after the disposal of the Empire of India; King George VI was the last and only “King” of the modern India.
To mark this occasion, a Grand parade is organized in New Delhi which is the Capital of India that starts from Raisina Hill near the Rashtrapati Bhavan (Presidential Palace), along the Rajpath, Past India Gate and end on to the historic Red Fort in the old quarter of the city. Different infantry, cavalry and mechanized regiments of the Indian Army, the Indian Navy and the Indian Air Force march in formation, decked in all their finery and official decorations. The President of India, who is also the Commander in Chief of the Indian Armed Forces, takes the salute. The Chief Guest of the parade is a Head of State of another nation.
However, the official conclusion of Republic Day festivities is much later – on the evening of January 29, i.e. three days after Republic Day. This ceremony is called beating the Retreat.
This is the day which is celebrated in India and every Indian People show their respect and Pride towards the National Constitution that came under force on the very same day 64 years ago i.e. on 26 January 1950.

Republic Day Speech English 2016


26 January 2013 is about to come which will be celebrated as 64th Indian Republic Day and to show Pride and honor on this day, many Institute or other Places deliver Speech on 26 January 2013 i.e. 64th Republic Day just after National Flag gets unfurled there.

So, those people who are looking for the best Speech of 26 January or Indian Republic Day can check out the speech that has been provided below down of this Paragraph.

Speech for 64th Indian Republic Day 2013 or 26 January 2013

What is Republic Day?

Republic Day is the name of a Public Holiday in several countries to honor the day when they first became Republics. Some of these are former Commonwealth realms, in which the British monarch was head of state until the change of status.

64th Indian Republic Day 2013- January 26, 2013

26th January is the day which is celebrated as Indian Republic Day every year. All Indian show their Dignity and Respect to the National Flag of India that get unfurled on this very day on several Places in India that include Institutes, Banks and many more Places. This day is celebrated all over the country as Indian National Constitution came under force on the same day i.e. 26 January, 1950.
It is true that India obtained its independence on August 15, 1947 but the Constitution of India came into force only on January 26, 1950. During the transition period from 1947 to 1950, King George VI was the head of state. Lord Mountbatten and C. Rajagopalachari served as the Governors-General of India during this period.
The Constitution of India was formally adopted by the Parliament of India and India declared itself as a ‘Republic Country’ on January 26, 1950, thereafter this day is celebrated as Republic Day in India every year. After the adoption of our Constitution, Rajendra Prasad was elected as the first President of the Republic India in the Year 1950.
The Constitution had been prepared by the Constituent Assembly which was set up upon India gaining its independence from the British in 1947. This, in fact, was a deliberate act: the 26th of January was initially India’s “Independence Day”, one of Mahatma Gandhi’s many symbolic acts during India’s Freedom Struggle against the British colonial rule, and the adoption of the Constitution on this date was felt able to strengthen its initial meaning, one calling for Indians of all ages to declare their freedom from the British Raj. It is one of three annual national holidays in India, the other two being the nation’s Independence Day on August 15 (since 1947) and the birthday of Mohandas K Gandhi or Mahatma Gandhi on October 2. And so, after the disposal of the Empire of India; King George VI was the last and only “King” of the modern India.
To mark this occasion, a Grand parade is organized in New Delhi which is the Capital of India that starts from Raisina Hill near the Rashtrapati Bhavan (Presidential Palace), along the Rajpath, Past India Gate and end on to the historic Red Fort in the old quarter of the city. Different infantry, cavalry and mechanized regiments of the Indian Army, the Indian Navy and the Indian Air Force march in formation, decked in all their finery and official decorations. The President of India, who is also the Commander in Chief of the Indian Armed Forces, takes the salute. The Chief Guest of the parade is a Head of State of another nation.
However, the official conclusion of Republic Day festivities is much later – on the evening of January 29, i.e. three days after Republic Day. This ceremony is called beating the Retreat.
This is the day which is celebrated in India and every Indian People show their respect and Pride towards the National Constitution that came under force on the very same day 64 years ago i.e. on 26 January 1950.